बेसिक शिक्षा न्यूज़ : वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण के शिकार हुए प्राथमिक विद्यालय जोल्हा नगरक्षेत्र के सहायक शिक्षक अनंत कुमार राय की शनिवार को कैंसर संस्थान लहरतारा के कोविड सेंटर में मौत हो गई।



अनंत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नगरक्षेत्र वाराणसी के महामंत्री भी थे। महासंघ के अध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय ने बताया कि शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम होने पर परिजनों ने उन्हें 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया। 23 अप्रैल को तबीयत ज्यादा खराब होने पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सदस्य शिक्षकों ने मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान ज्योति प्रकाश, आनंद कुमार सिंह, सत्यप्रकाश पाल, आशा पाठक, रमा रुखैयार, दिनेश चंद, गोपेश यादव, राजन सिंह आदि शामिल रहे।


राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक की मौत
पिंडरा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय फूलपुर से अवकाश प्राप्त शिक्षक रामसूचित मिश्रा का शनिवार सुबह निजी अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। रघुनाथपुर गांव निवासी शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी थे। पुत्र डॉ. दिनेश ने बताया कि दो दिन से पिता की तबीयत ठीक नहीं थी। सीने में संक्रमण होने के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। शुक्रवार को उन्हें सुंदरपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार की सुबह उनका निधन हो गया। रामसूचित मिश्र पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे। मृत शिक्षक को मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र कमलेश ने दी।